India vs South Africa 1st ODI: Rohit Sharma dismissed for 20 runs | वनइंडिया हिंदी

2018-02-01 63

India lost their first wicket chasing South Africa's target of 269 runs, opener Rohit Sharma played a very poor short , giving an easy catch to wicket keeper de Kock. Riding on skipper Faf du Plessis's 120 runs knock South Africa put up a score of 269 runs in their 50 overs. India now needs 270 runs to win the 1st ODI match against the host. After South Africa chose to bat, Kuldeep yadav and Yuzvendra Chahal dented the middle order with some regular strikes but du Plessis strung partnerships with Chris Morris and Andile Phehlukwayo at the end to help the Proteas get to a good score. India are sensing their chance to end a massive jinx at Kingsmead, Durban today.


साउथ अफ्रीका के 269 रन का पीछा करते हुए भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में खो दिया है। रोहित ने एक ख़राब शार्ट खेला और विकेट कीपर को एक आसान का कैच दे दिया| टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 269 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 270 रनों का टारगेट दिया. अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 120 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को मुश्किल हालात से निकालते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके.